टुंडी न्यूजShort News
पीड़ित परिवार से मिले टुण्डी विधायक मृत्यु का कारण जाना और बंधाया ढांढस

टुण्डी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक की मां की असामायिक निधन की खबर पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उनके पैतृक निवास स्थान पहुंचे और मृत्यु का कारण जानकर दुःख व्यक्त करते हुए परिवार वालों को ढांढस बंधाया।
मिली जानकारी के अनुसार टुण्डी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक की मां पूर्णिमा देवी उम्र 65 वर्ष की कल शाम को बाथरूम में अचानक चक्कर लगा और मृत्यु हो गई जब इस हृदय विदारक घटना की खबर झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को हुआ़ तो अपने सभी समर्थकों के साथ उनके पैतृक निवास स्थान पहुंचे और मृत्यु का जाना और दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। मौके पर झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, बबलू सिंह, आनंद महतो, बबलू रजवार, प्रवीण कुमार जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे।














