Short News
पीपलाद को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सोजत विधानसभा क्षेत्र के पीपलाद गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायती राज मंत्री के नाम सोजत उपखंड अधिकारी मसिंगाराम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पीपलाद की आबादी 5000 से अधिक है और यह मगरा बेल्ट के अंतर्गत आता है। बड़े गांव होने के कारण इसे ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाना चाहिए।
उपसरपंच भिकाराम सरगरा ने कहा कि ग्राम पंचायत बनने से ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी और उन्हें दूर-दराज के क्षेत्रों में भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से इस मांग को शीघ्र पूरा करने की अपील की। इस अवसर पर केलवाद के उपसरपंच भिकाराम सरगरा, पीपलाद के भंवर सिंह जैतावत, कुम्भाराम मेघवाल, सतुखा तेली, भंवरलाल नायक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।