
- जयपुर
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेल्यूट आर्मी ग्रुप के तत्वावधान में शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अमर जवान ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। शाम को प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब से पन्नाधाय सर्किल और 6 नंबर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए।
मार्च के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और “भारत माता की जय”, “शहीद जवान अमर रहें”, “वंदे मातरम”, “इंकलाब जिंदाबाद” जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे।
युवाओं को सेना व पुलिस में जाने की प्रेरणा
कार्यक्रम संयोजक हेमंत शर्मा और कोमल गौतम ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं को भारतीय सेना और पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा, भूतपूर्व कैप्टन प्रकाश चंद्र शर्मा, भारतीय सेना के जवान पुष्पेंद्र भारद्वाज, चांद सिंह, कोच सुरेंद्र यादव, राजेश शर्मा, सुरेंद्र बंसीवाल आदि ने अपने अनुभव साझा किए।
सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा ने युवाओं को नशे और अपराध से दूर रहकर अनुशासित जीवन अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन और ईमानदारी बेहद जरूरी है।
इस मौके पर रमेश यादव, घनश्याम गुर्जर, हर्षवर्धन पांडे, शशिकांत शर्मा, प्रभु मीणा, भगवान सहाय शर्मा, इंदू महर्षि, निकिता, ज्योति जोशी, अनीता सिंह, वीरेंद्र नरूका, रविंद्र शर्मा सहित कई प्रबुद्धजन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।