टुंडी न्यूजNews
पूर्वी टुंडी कांग्रेस का शिष्टमंडल नये थाना प्रभारी से मिला अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने की रखीं गई मांग

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में आज़ रविवार को शिष्टमंडल पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार से गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात किया और कुशल क्षेम जाना।
तथा पूर्वी टुंडी से अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने की मांग रखीं साथ ही थाना में आएं फरियादियों की बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही। आगे प्रखंड अध्यक्ष ने कुछ जमीन विवाद को सुलझाने का आग्रह थाना प्रभारी से किया ताकि लोगों को उनके असली हक आसानी से उपलब्ध हो और लोग रोज़गार से जुड़ सकें। मौके पर पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, सचिव मुलीराम दां, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सिद्धिक अंसारी, देवरंजन रजक मधुकांत रजक एवं साधु रजक समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।