पूर्वी टुंडी थाना के सहायक अवर निरीक्षक की आकस्मिक निधन से जिले में शौक़ की लहर

- टुण्डी
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत मंगल सिंह गोप की अचानक तबीयत बिगड़ने से पिछले सोमवार को उनका निधन हो गया।
गोप मूलरूप से चाईबासा (पूर्वी सिंहभूम) के तामको गांव के रहने वाले थे। बताते चलें कि मंगल सिंह गोप पिछले दो हजार ईस्वी से कार्यरत थे तथा मृतक पिछले कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे सोमवार को उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया था जिससे उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उनकी मृत्यु रास्ते में हो गया। कल पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए पुलिस केन्द्र लाया गया पुलिस लाईन में मृतक ए एस आई को विभाग की ओर से सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।इस दौरान ग्रामीण एस पी कपिल चौधरी व सिटी एस पी ऋत्विक श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी।
मौके पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिया। अंतिम विदाई के दौरान शौकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ सिटी एस पी, ग्रामीण एस पी,एस डी पी ओ,डी एस पी, पुलिस निरीक्षक,सजेन्ट मेज़र, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अन्य पदाधिकारियों व जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। वहीं ग्रामीण एस पी एवं सिटी एस पी ने शौकाकुल परिवारों से मिले और धैर्य बंधाते हुए कहा कि पूरा विभाग इस दुःख की घड़ी में आप लोगों के साथ खड़ा है। भविष्य में परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।मृतक के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस की मदद से उनके पैतृक गांव चाईबासा भेजा गया जहां पूरे विधि-विधान पूर्वक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।