पूर्वी टुंडी थाना द्वारा कांग्रेस पार्टी को शांति समिति की बैठक में अनदेखा किए जाने से भारी रोष

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी थाना द्वारा कांग्रेस पार्टी को लगातार शांति समिति की बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने से भारी रोष देखा जा रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने मीडिया को बताया कि पूर्वी टुंडी थाना द्वारा लगातार शांति समिति की बैठक में कांग्रेस को अहमियत नहीं देने की खबर कांग्रेस जिलाध्यक्ष से लेकर अपने मंत्री को अवगत करा दिया गया है साथ ही पूर्वी टुंडी कांग्रेस ने बैठक से बेखबर रखने से काफ़ी असंतोष व्यक्त किया है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अपने धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को पूर्वी टुंडी थाना की कार्यशैली से अवगत करा दिया गया है फिलहाल कांग्रेसियों में इस विषय को लेकर काफी असंतोष व्याप्त है आगे अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने कहा कि अविलंब इस तरह की घोर लापरवाही को लेकर धनबाद ग्रामीण एस पी से मिलकर पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस के शिष्टमंडल भेंटकर ज्ञापन सौंपकर सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराने का काम करेगा।