“पृथ्वी हमारी मां है, हमें पुत्र के रूप में इसका संरक्षण करना चाहिए” – माली

- सादड़ी
“पृथ्वी हमारी मां है, और हम उसके पुत्र हैं। एक पुत्र के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम इसका संरक्षण करें।”
यह विचार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर पृथ्वी को प्रदूषणमुक्त और स्वच्छ बनाएँ, ताकि भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण छोड़ा जा सके। उन्होंने अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और धरती को हरा-भरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेने की बात कही।
माली ने यह भी कहा कि हमारे वेदों में पृथ्वी को मां कहा गया है, जिससे इसका महत्व और भी स्पष्ट होता है। इस अवसर पर कन्हैयालाल, महावीर प्रसाद और मधु गोस्वामी ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम से पूर्व, सरस्वती पालीवाल और कविता कंवर के निर्देशन में भाषण, निबंध एवं चार्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का निर्णय मनीषा ओझा, वीरम राम चौधरी और रमेश सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, मनीषा सोलंकी, रमेश कुमार वछेटा, सुशीला सोनी, गजेन्द्र सिंह सहित विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी को पृथ्वी के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाना होता है।