पेंशनर्स की राष्ट्रोत्थान व समाजोत्थान में अहम भूमिका: सम्मान समारोह में बोले विजयसिंह माली

सादड़ी | 17 दिसंबर
पेंशनर्स समाज और राष्ट्र की मजबूत नींव होते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य न केवल प्रशंसनीय हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। यह विचार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिंह माली ने स्थानीय फूटरमल हिम्मतमल बाफना राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को अपने योगदान पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि पेंशन उनका अधिकार है। माली ने सभी पेंशनर्स के शतायु होने की कामना करते हुए विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

सरस्वती पूजन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। इसके पश्चात पेंशनर समाज के अध्यक्ष जीवराज लोहार, सभाध्यक्ष पूनाराम घांची और संगठन मंत्री भगवानलाल पुआलसा के नेतृत्व में संरक्षक गुलाब शंकर बोहरा, मुख्य अतिथि रूपाराम माली, मदन देवी जैन, विशिष्ट अतिथि कल्पेश जैन, रीना जैन तथा विजयसिंह माली का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।
पेंशनर्स दिवस व वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश
कार्यक्रम में अध्यक्ष जीवराज लोहार ने राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

सचिव बाबूलाल परमार ने वर्षभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष भंवरपुरी गोस्वामी ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
वरिष्ठ पेंशनर्स व नव सेवानिवृत्त सदस्यों का बहुमान
इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनर्स हीरादास वैष्णव, प्रभुदास बैरागी, दुर्गादान चारण, मोहनलाल राठौड़ सहित इस वर्ष सेवानिवृत्त होकर पेंशनर बने सदस्यों का सम्मान किया गया।
पेंशनर पोमाराम ने अपने विचार साझा किए, जबकि छोगाराम ने सुमधुर भजन प्रस्तुति देकर माहौल को भावविभोर कर दिया।
पुरानी कार्यकारिणी को पुनः जिम्मेदारी
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जीवराज लोहार ने नए चुनाव का प्रस्ताव रखा। इस पर उपस्थित सभी पेंशनर्स ने सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को आगामी पांच वर्षों के लिए पुनः अधिकृत करने का निर्णय लिया।

मंच संचालन व उपस्थिति
मंच संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उम्मेद गेहलोत ने किया। समारोह में लक्ष्मी नारायण परमार, शैतान सिंह चंपावत, दानाराम मालवीय, सुलेमान खां नायक, सलीम मोहम्मद, प्रभु सिंह परिहार, चैनगिरी गोस्वामी, विनोद भाटी, महेंद्र रावल, बाबूलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पेंशनर्स की ओर से जितेंद्र चौधरी का भी विशेष बहुमान किया गया। अंत में अध्यक्ष जीवराज लोहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय पेंशनर्स डे
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 17 दिसंबर को देशभर में राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो पेंशनर्स के योगदान को सम्मान देने का प्रतीक है।












