पेमाराम जाट की 12वीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन

सादड़ी। राजस्थान के प्रसिद्ध भजन सम्राट स्व. पेमाराम जाट की 12वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सादड़ी में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोड़वाड़ के भामाशाहों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मेहमान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिनमें पेमाराम जाट के जीवन की कथा भी शामिल रही। भजनों की संध्या ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
भजन संध्या के उपरांत महाप्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन मंडल की ओर से आए हुए भामाशाहों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा का भी मंडल द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व में सरवन जाट, बाबू जाट, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष हीरेंद्र शाह, जीवन रक्षक रक्तदाता एवं सनातन संगठन प्रणेता रामपाल सिंह मेवाड़ा, राजाराम, भूताराम जाट, मंच संचालक विक्रम आदिवाल, जोग भारती, संत कन्हैया लाल, जगदीश, अमराराम, पिंटू राव, पार्षद रमेश प्रजापत, दीपक राठौड़, गणेश देवासी, गणेश चौधरी, रमेश मीणा, भंवरलाल जाट, चंदू हीरागर, हीराराम, मोती जाट, भैराराम, शंकर, मोडाराम जाट, श्याम पालीवाल, रमेश बटुर, बाबूलाल हीरागर, मुकेश चौधरी, रामलाल जाट, किशोर राव (नाडोल), सुरेस, विजय बेनीवाल, जगदीश, दलपत, प्रवीण, आसाराम जाट, जोताराम देवासी, सकाराम हीरागर, कमलेश जाट, कालूराम हीरागर आदि मौजूद रहे।
भजन संध्या में उपस्थित सभी श्रोताओं ने भजनों का भरपूर आनंद लिया और पेमाराम जाट की स्मृतियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।











