पैंथर के हमले में पशुपालक की मौत, वन विभाग ने त्वरित कार्यवाही कर पैंथर को पकड़ा

सुमेरपुर । जवाई बांध के पास बकरी चरा रहें भोलाराम पुत्र कानाराम देवासी निवासी बलवना पर एक पैंथर द्वारा हमला किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर जंवाई क्षेत्र के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंन्द्र मीणा मय वन अमले के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायल भोलाराम देवासी को अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्यवश भोलाराम देवासी की अस्पताल में मृत्यु हो गई ।
इस घटना के बाद वन अधिकारियो ने संवेदनशीलता एवं तत्परतता बरतते हुए निकटतम सभी रेंजो के वन अमले को मौके पर बुलाया तथा संबंधित पैंथर की पहचान कर उस पैंथर को पकडने के लिए तलाशी हेतु अभियान आरंभ किया। स्थानीय लोगो की मदद से संबंधित पैंथर को पकडने के लिए पिंजरे लगाये गये तथा कुछ समय के बाद पैंथर को पकड लिया गया । संबंधित पैंथर को पकडने के बाद सामान्यकरण किये जाने के लिए माचियां जैविक उध्यान से विशेषज्ञ दल को भी मौके नर बुलवाया गया है। मृतक स्वर्गीय भोलाराम देवासी के परिवार को नियमानुसार मुआवजा शीघ्रतम समय में उपलब्ध करवाने के लिए त्वरित प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। वन विभाग द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृति को रोकने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रयास किये जा रहे है।
Nice post. I used to be checking continuously this blog and I am impressed! Very useful information specially the ultimate section
I deal with such info much. I was seeking this particular info for a long time. Thank you and best of luck.