पोखरिया स्थित शिबू आश्रम पहुंचे विधायक श्रद्धांजलि सभा सह महाभोज का पुनः लिया जायजा लगभग सभी तैयारियां पूरी

- टुण्डी
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज़ रविवार को पुनः पश्चिमी टुंडी के शिबू आश्रम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जहां आगामी 18 अगस्त दिन सोमवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा सह महाभोज के लिए बन रहे सभी पंडालों एवं मंत्रियों के लिए विशेष व्यवस्था का मुआयना किया। विदित हो कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा सह महाभोज का महा आयोजन अपने स्तर से पूरे तन मन धन के साथ कर रहे हैं।
क़रीब पचास हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था उन्होंने किया है। इसके लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के हर घरों में निमंत्रण पत्र भेजा है और कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि कोई घर निमंत्रण पत्र से वंचित ना रहे।कल सोमवार ग्यारह बजे दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण झारखंड सरकार के मंत्रियों के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण होगा तत्पश्चात सभी अतिथियों को भोजन कराया जायेगा।इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है।

मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावा टुण्डी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू , वरिष्ठ झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता बाबा मनीर मस्तान, प्रखंड सचिव अब्दुल रशीद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, डानियल पोराज, मदन महतो,अनवर अंसारी, मोनिका देवी, मनोज महतो ,श्रवण टुडू, किशोर कुमार गुप्ता, विकास महतो ,इम्तियाज हुसैन, अनवर अंसारी, वाजिद उर्फ कारू अंसारी, शंकर भगत,गोरांग भारद्वाज, राधेश्याम मोदक, प्रभारी अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल, रफीक अंसारी, गिरिलाल किस्कू, समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।















