पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 डाककर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
डाकघर की हर योजना लोकोपयोगी, निर्धारित लक्ष्य करें पूरा - मनोज कुमार, पीएमजी (ईस्ट)
ANA/ Indu Prabha
खगड़िया। भारत सरकार के डाक विभाग के पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने बेगुसराय डाक प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न शाखा और उप डाकघरों में कार्यरत उप डाकपालों, शाखा डाकपालों, डाकिया, एमटीएस आदि डाककर्मियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण एक विशेष समारोह में कियागया।
समारोह की अध्यक्षता बेगुसराय डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन बेगुसराय के सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद ने किया। मौके पर उपस्थित थे खगड़िया के डाक निरीक्षक राजीव कुमार तथा पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रमुख थे जमालपुर गोगरी उपडाकघर के उपडाकपाल विद्यानंद विद्यार्थी, खगड़िया मुख्य डाकघर के हेड पोस्टमैन रवीन्द्र कुमार, एमटीएस लक्ष्मण कुमार, मेल ओवरसीयर महबूब अली केसर, पोस्टमैन विक्रम कुमार, साहेबपुर कमाल के एमटीएस दिग्विजय कुमार आदि।
वितरण के उपरांत पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने डाककर्मियों को संबोधित करते हुए कहा अच्छे और कर्मठ डाककर्मियों की वजह से हमारा विभाग दिनोंदिन तरक्की कर रहा है, आपलोग बधाई के पात्र हैं। लगभग 50 डाककर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर पीएमजी मनोज कुमार ने हौसला अफजाई किया।