पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने पीएमजी (ईस्ट) मनोज कुमार को किया सम्मानित
पीएमजी का मुख्य उद्देश्य "हर घर पहुंचे डाकघर" - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने भारत सरकार के संचार मंत्रालय अंतर्गत डाक विभाग के पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार को बुके प्रदान कर सम्मानित किया और आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
डॉ वर्मा ने एक विशेष भेंट में मीडिया से कहा जब से पीएमजी मनोज कुमार ने भागलपुर में पदभार संभाला तब से डाक विभाग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। डाकघरों और डाककर्मियों के कार्य कलापों की मॉनिटरिंग वे खुद कर रहे हैं। इस दौरान सबसे फिसड्डी कार्य करने वाले, विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वालों के कार्यालय में खुद पहुंच कर जांच कर रहे हैं।
हाल ही में पीएमजी मनोज कुमार ने खगड़िया जिले के खड़गी तिरासी और संसारपुर ग्रामीण डाकघरों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आगे डॉ वर्मा ने कहा पीएमजी मनोज कुमार इन दिनों बाल आधार कार्ड बनाने को लेकर डाककर्मियों को विशेष हिदायत दे रहे हैं। उनका मुख्य उद्वेश्य है “हर घर पहुंचे डाकघर”। इसके लिए डाककर्मियों को हर डाक उपभोक्ता को अच्छी सेवा, सही समय पर अवश्य देनी चाहिए।