प्रकल्प शिक्षकों की बैठक में बाल संस्कार शिविर, अभिभावक संपर्क को लेकर चर्चा
- सादड़ी 28अक्टूबर।
स्थानीय गोरो बास स्थित स्वर्गीय हीराचंद हिम्मत मल परमार सेवा केंद्र पर प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली के सानिध्य में सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्पों की शिक्षिकाओं की बैठक हुई जिसमें बाल संस्कार शिविर व अभिभावक संपर्क को लेकर चर्चा हुई।
सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी ने बताया कि भारत माता पूजन से प्रारंभ हुई इस बैठक में सर्वप्रथम प्रकल्पों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई तथा प्रकल्पों को व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात आगामी माह में नाडोल में बाल संस्कार शिविर की योजना बनाई गई।
बैठक में प्रकल्प शिक्षिकाओं ने दीपावली उत्सव, अभिभावक संपर्क योजना व प्रकल्प संचालन समिति निर्माण , वैभवश्री गठन पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित नीलम, तारा, ऊषा, भावना, ममता, दुर्गा, रेखा ने भी अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर सेवा भारती जिला कोषाध्यक्ष अरविंद परमार ने प्रकल्प अभिलेखों की जांच की तथा दस्तावेजीकरण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन तथा सामाजिक आयाम के सेवा प्रकल्प संचालित कर रही है।