प्रकाश फाउंडेशन द्वारा मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

- टुण्डी
डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश एवम उनके टीम के द्वारा टुंडी के मेधावी एवम आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को आईआईटी आईएसएम धनबाद के गोल्डन जुबली हॉल में 3000₹ स्कॉलरशिप, एंड्राइड फोन एवम् फिजिक्स वाला का आईडी सहयोगी संस्थान प्रकाश फाउंडेशन के तत्वाधान में दिया गया। डॉट्स और प्रकाश फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से टुंडी प्रखंड के लड़कियों को पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद मिला है।
टुंडी से संस्कृति,शकीरा जन्नत, आकांक्षा, सोनम,पूनम, प्रिया , खुशी, प्राची, रिया मंडल ,प्रीति, अनुराधा, ,सुषमा टुडू समेत जिला के 30 छात्राओं को अग्रतर पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप प्रदान किया गया। वैसे बालिकाएं जिनका मैट्रिक में 85% अंक प्राप्त हुआ हो और जो साइंस लेकर पढ़ना चाहती हो, उन्हे ही ये प्रदान किया जाता है।इसके साथ ही डॉट संघ द्वारा मेरा युवा भारत के विभिन्न कार्यक्रमों से युवाओं के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है। सभी बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने डॉट संघ के इस कार्य के लिए साधुवाद जताया।