प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 1.71 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

महानिरीक्षक पुलिस बाँसवाड़ा रेंज के निर्देशन और जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (1) के तहत महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अभियुक्त की संपत्ति फ्रीज
थाना अरनोद के थानाधिकारी हजारीलाल ने अभियुक्त आमिर पिता आदम खां, निवासी देवल्दी, की संपत्ति को फ्रीज करने की कार्यवाही पूरी की। यह संपत्ति 1.71 करोड़ रुपये मूल्य की आंकी गई है। फ्रीज की गई संपत्ति के सभी दस्तावेज कंपीटेंट अथॉरिटी को भेज दिए गए हैं।
अभियुक्त की पृष्ठभूमि: अभियुक्त आमिर को जोधपुर पश्चिम के थाना कुड़ी भगतासनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की सख्त चेतावनी: प्रतापगढ़ पुलिस एनडीपीएस के संगठित गिरोहों के खिलाफ पूरी तरह से कटिबद्ध है। मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए, उनके अवैध धन और संपत्तियों को फ्रीज करने की मुहिम लगातार जारी रहेगी।
समर्पित प्रयास: यह कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो समाज से नशे और इसके जुड़े अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए सतत प्रयासरत है।
One Comment