प्रतापनगर में पार्षद प्रत्याशी के घर को चोरो ने बनाया निशाना

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सेक्टर- 16, प्रतापनगर स्थित पार्षद प्रत्याशी, वार्ड- 115, नगर निगम जयपुर ग्रेटर के घर को चोरो ने साफ कर दिया। इस मामले में पार्षद प्रत्याशी ने रविवार को प्रतापनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
सुचना के अनुसार वार्ड- 115, नगर निगम जयपुर ग्रेटर के पार्षद प्रत्याशी हेमन्त शर्मा सपरिवार अपने निजी कार्य से अपने पैतृक गांव हनुमानगढ गये हुए थे। जब वापिस आकर देखा तो घर के अंदर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। जब अंदर जाकर देखा तो पूरे घर का सामान जमीन पर बिखरा हुआ था। चोर सोने की चैन, चांदी की मूर्ति, चांदी के सिक्के, लगभग 20,000 रूपये नकदी, लेडीज घड़ी व 2 जोडी नये जूते, आवश्यक दस्तावेज चुरा कर ले गयें। मौके पर काॅलोनीवासियों व मिलने वालों की खुब भीड जुट गई व सभी नें पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रतापनगर में आये दिन बढ रहीं चोरी की वारदातों के लिए रोष भी व्यक्त किया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।