प्रतापपुरा सहकारी समिति में हो रहे घोटाले की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- बनेड़ा
नव नियुक्त जिला शाहपुरा के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड
प्रतापपुरा पर ग्रामीणों ने घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से इस मामले की जांच कराने बाबत ज्ञापन सौंपा। ग्राम सहकारी समिति लगातार घोटाले के संदेह में चल रही है ,किसानों को मिलने वाला फसल बीमा खराबों की अनुदान राशि किसी को नहीं मिला वही राज्य सरकार द्वारा प्रतापपुरा सहकारी समिति को किसानों की खेती-बाड़ी के लिए एक ट्रैक्टर दिलवाया गया जिसका समिति में आज दिन तक किसी भी किसान के खेत में काम नहीं लिया गया। साथ ही ऋण वितरण में भी किसानों के साथ भेद भाव किया जा रहा है ।इन सब मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को उचित व निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जनों ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देते समय
भेरू जाट वार्ड पच सांवरा वैष्णव, मुन्ना जाट ,भवर गाडरी,देवकिशन गाडरी , रामदेव खारोल समिति सदस्य, बजरग वैष्णव उप सरपंच ,हरनाथनागावत ,दिनेश जाट, फोजू खान,रामप्रसाद गाडरी ,रामेश्वरगाडरी ,भोजा गाडरी समिति सदस्य, कालू लोहार,शंकर गाडरी,देवराज बलाई ,शैतान गाडरी ,दिल्लू बालू गाडरी,दिलकुश गाडरी ,देवराजगुर्जर , आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।













