NewsNational News

प्रतिभा सम्मान एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न 

सादड़ी 25जनवरी। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सवंशा, भामाशाह चंपा देवी, मंजु सुथार, मांगीलाल वर्मा तथा संतोष जांगिड़ के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।

सरस्वती पूजन के साथ शुरू हुए इस वार्षिकोत्सव में सर्वप्रथम संस्था प्रधान माली के नेतृत्व में अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रकाश परमार ने विद्यालय प्रतिवेदन पढ़ा। अतिथियों के करकमलों से शैक्षणिक व सहशैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

IMG 20240125 WA0109

इस अवसर पर कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सरस्वती वंदना,चंदा चम चम चमके, राधा कृष्ण,मत पियो सा, केसरिया रंग लाग्यो, मेरे घर राम आएं हैं,शिव तांडव, अष्टमी नृत्य, अप्सरा आली नृत्य, यूनिटी एंड डायवर्सिटी,घर मोरे परदेशिया नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर भामाशाह पुरुषोत्तम लाल का विद्यालय को इलेक्ट्रॉनिक घंटी भेंट करने के लिए बाहुमान किया गया। चंपा देवी ने अपने पति स्वर्गीय मुन्ना लाल सुथार की स्मृति में कक्षा 12वीं में प्रथम आने वाली अंजलि सुथार 2100 रुपये नकद तथा कक्षा 10में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली योगिता सुथार को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

इस समारोह में साफा शाल की व्यवस्था भावेश देवासी,साउंड व्यवस्था मांगीलाल वर्मा तथा फोटो ग्राफी व्यवस्था राकेश सवंशा के सौजन्य से की गई।

IMG 20240125 WA0106

इस अवसर पर अभिभावकों का भी विद्यालय परिवार की ओर से मनीषा ओझा व सुशीला सोनी ने स्वागत किया।व्याख्याता मधु गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, रमेश कुमार वछेटा व मनीषा सोलंकी ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर समस्त स्टाफ, एसडीएम सी एस एम सी सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़े नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय, एक अद्वितीय योद्धा का जीवन


उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 31जनवरी तक वार्षिकोत्सव मनाया जाना है। वार्षिकोत्सव को लेकर बालिकाओं में उत्साह देखा गया। पारितोषिक पाकर बालिकाएं फूली न समाई।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button