News

प्रबुद्धजन संवाद व दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह आयोजित, अशोक परनामी रहे मुख्य वक्ता

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्थानीय टाउनहॉल में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद एवं दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की। जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक जब्बरसिंह सांखला, लालाराम बैरवा, लादूलाल पीतलिया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, बालूराम चौधरी, महापौर राकेश पाठक, उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, रामचंद्र सेन, जयपुर शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, सेवा पखवाड़ा संयोजक एवं जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, कन्हैयालाल जाट, प्रबुद्धजन संवाद संयोजक छैलबिहारी जोशी, दिव्यांगजन उपकरण वितरण संयोजक रामपाल चौधरी भी मंचासीन रहे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण का निर्माण हो रहा है। चाहे विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की बात हो या स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत की, हर किसान का सशक्तिकरण हो, हर महिला का सम्मान हो या वैश्विक मंच पर भारत की पहचान, पीएम मोदी ने साबित कर दिखाया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और राष्ट्रभक्ति से किसी भी स्वप्न को साकार किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने समाज, संस्कृति और हिंदुत्व को आगे बढ़ाया

परनामी ने आगे कहा कि साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी को जब देश के लिए कुछ करने का अवसर मिला तो उन्होंने समाज, संस्कृति और हिंदुत्व को आगे बढ़ाया। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य को रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया। और जब 2014 में देश को बागडोर संभाली तो तब से लेकर आज तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपने हर एक किए वादे को पूरा करने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं।

IMG 20251002 WA0077

पीएम मोदी ने आतंकवाद को दिया करारा जवाब

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद चरम पर था। पूरे देश में डर और अराजकता का माहौल था। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद उस आतंकवाद को करारा जवाब दिया, चाहे वो एयर स्ट्राइक हो या सर्जिकल स्ट्राइक। ऑपरेशन सिंदूर का असर तो बॉर्डर और दुश्मन के घर से लेकर हाल ही में दुबई में आयोजित एशिया कप में भी नजर आया है।

ट्रंप टैरिफ का सबसे सटीक जवाब है पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान

उन्होंने कहा कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अनुचित रूप से लगाई गई टैरिफ का सटीक जवाब पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान है, जिसका सीधा संदेश है कि अपने देश के मजदूर का पसीना जिन उत्पादों के निर्माण में लगा हम उन्हीं स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। वोकल फॉर लोकल का आह्वान देश को मजबूत करने का काम करेगा। कोरोना काल में देश में बनी वेक्सीन और ऑपरेशन सिंदूर के समय उपयोग में लिए भारत में बने हथियार आत्मनिर्भर भारत की कहानी बयां करते हैं।

मोदी ने कहा था – जीएसटी देश के लिए टर्निंग पॉइंट, उसे साबित कर दिखाया

पीएम मोदी ने व्यापारियों की सुविधा व उनके हितों का ध्यान रखते हुए व्यापार की मजबूती के लिए जीएसटी का ऐतिहासिक निर्णय लिया और कहा कि यह देश के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा, उन्होंने इसे साबित भी कर दिखाया है। यही नहीं उन्होंने हाल ही में जीएसटी का सरलीकरण कर मात्र दो स्लैब कर आमजन को बड़ी राहत दी है।

पीएम मोदी का एक ही मंत्र है ‘सेवा’, जिसे सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे।

परनामी ने कहा कि पीएम मोदी का एक ही मंत्र है ‘सेवा’, जिसे भारतीय जनता पार्टी देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप मना रही है। इसके तहत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, प्रदर्शनी, वोकल फॉर लोकल, स्वास्थ्य शिविर जैसे अनेक आयोजन कर केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

100 दिव्यांग छात्र छात्राओं को वितरित किए उपकरण, चेहरों पर आई मुस्कान

समारोह के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं अन्य अतिथियों ने लगभग 100 दिव्यांग छात्र छात्राओं को अपेक्षित उपकरण भेंट किए तो उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई। उन्होंने और उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

प्रारंभ में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, गोपाल तेली, कुलदीप शर्मा ,अशोक तलाइच, मंजू चेचाणी, विशाल गुरुजी, कल्पेश चौधरी, मांगीलाल गुर्जर, सुरेंद्र सिंह मोटरास, ललिता कंवर, लादूलाल जाट, आरती कोगटा, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, शशांक बिड़ला, अभिश्रुता सोलंकी, भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह जादौन, महावीर समदानी, अजय नौलखा, बाबूलाल आचार्य, महेंद्र नायक, मोनू छिपा, शंकरलाल जाट, भगवत सिंह खैराबाद, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, मंजू पालीवाल, सीपी जोशी, मुकेश चेचाणी, प्रभुलाल जाट, मनीष जांगिड़, कन्हैयालाल वैष्णव, रेखा अजमेरा, दीपक पाराशर, गंगा धोबी, शिवराज गुर्जर, निर्मल सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पार्षद, प्रबुद्धजन, दिव्यांग छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button