News
प्रभात फेरी के साथ आचार्य धर्मधुरंधर अमृत परमार के निवास पहुंचे

- बाली
बाली में आचार्य धर्मधुरंधर, पूर्व विधायक अमृत परमार के घर पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया।
नरेन्द्र परमार ने बताया कि सबसे पहले वे राम मंदिर महोत्सव और अखंड प्रभात फेरी में शामिल हुए, जहां उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। प्रभात फेरी के साथ वे अमृत परमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत परमार, नरेन्द्र परमार, मदन कितावत, हरीश जैन और परिवार के अन्य सदस्यों को आशीर्वाद दिया और मांगलिक सुनाई।
इस अवसर पर प्रभात फेरी में पकाराम चौधरी, ओटाराम चौधरी, थान सिंह राव, कैलाश कंसारा, रूपाराम घांची, शंकर माली, अचल सिंह राव, घनश्याम सोनी, जगदीश पुरी, मांगीलाल चौधरी शामिल हुए। मातृ शक्ति की ओर से अयोध्या बाई और शारदा बाई भी मौजूद थीं।