प्रशासन को भी तुरंत ध्यान देने की जरूरत-पार्षद रमेश प्रजापत सादड़ी प्रशासन को भी तुरंत ध्यान देने की जरूरत-पार्षद रमेश प्रजापत सादड़ी

- पाली
मई महीने में बेमौसमी भारी बारिश से कुम्हारों (प्रजापत) समाज बंधुओ पारंपरिक कार्य ईट व्यवसाय में ईटों के कजावे में भारी नुकसान के कारण बना दहशत का माहौल । आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगरपालिका सादड़ी के पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया सादड़ी कस्बे में ज्यादातर मेहनत मजदूरी करने वाले कुम्हार प्रजापत ज्यादातर जो ईंट बनाने का कार्य करके अपनी रोटी रोजी उनके ईंट भट्ठे के व्यवसाय से चलती है।
लगातार चार दिनों से महीने में बेमौसमी बरसात होने के कारण उनकी बनाई हुई कच्ची ईंट भट्ठे कजावे में पकने के लिए रखी हुई थी, वह ईंटें पूरी तरह बरसात के पानी से भीगने के कारण भारी नुकसान हो गया है।बहुत सारे परिवारों में भारी नुकसान होने के कारण भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया उनके पूरे साल की मेहनत और जो ईटों किया खर्चा भी इस बार पूरा नहीं होगा इसके लिए उनके लिए रोटी रोटी का संकट हो गया है जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं।
पार्षद रमेश प्रजापत एवं प्रजापत समाज के लोगों ने भी राजस्थान सरकार और जिला कलेक्टर पाली,नगर पालिका सादड़ी प्रशासन और उपखंड अधिकारी देसूरी से मांग करते हुए कहा इन परिवारों को बंनता मुआवजा देने के लिए प्रशासन की टीम इस क्षेत्र का जायजा लेकरजिससे बहुत सारे परिवारों को राहत मिल सके।