प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवन्द कला में आयोजित “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान”
डॉ ओजस रावल BCMO ने शिविर का किया निरीक्षण महिलाओं को मिली व्यापक चिकित्सा सुविधाएँ

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी, 24 सितम्बर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीवन्दकला में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल के निर्देशन में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रानी डॉ ओजस् रावल ने शिविर का निरीक्षण किया और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
निरीक्षण के दौरान डॉ. रावल ने लाभार्थियों से संवाद किया और स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए शिविर में महिलाओं और ग्रामीण अंचल के नागरिकों को स्त्री एवं प्रसूति रोग परामर्श गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जाँच एनीमिया और कुपोषण की स्क्रीनिंग बाल स्वास्थ्य एवं पूर्ण टीकाकरण मौसमी बीमारियों की जाँच और निःशुल्क दवाइयाँ गैर-संचारी रोगों की जाँच स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की प्रारंभिक स्क्रीनिंग टीबी और अन्य संचारी रोगों की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श तथा स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता और परिवार नियोजन संबंधी परामर्श जैसी व्यापक सेवाएँ प्रदान की गईं निरीक्षण के दौरान डॉ. रावल ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण अंचल की महिलाओं तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाकर हर परिवार को स्वस्थ जीवन की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है इस अवसर पर सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने भाग लिया जीवन कला स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ देवेन्द्र मीना रानी से विषय विशेषज्ञों की टीम ने जांच की












