News
फार्मर रजिस्ट्री शिविर में कई किसान लाभान्वित

लूणी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नया सजाडा में आयोजित दो दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर में करीबन 150 किसानों की यूनिक आईडी बनाई गई।
ग्राम पंचायत नया सजाडा के ग्राम विकास अधिकारी महावीर सिंह चारण ने बताया कि शिविर में क्षेत्र के 150 किसानों की फार्मर आईडी तैयार करके 30 डिजिट की पहचान पत्र की प्रति हाथों में दी।
उन्होंने बताया कि कि शिविर में शिविर प्रभारी पटवारी मेकाराम जी बुडिया, सरपंच मंजू मेघवाल, पटवारी भगवती विश्नोई, नया सजाडा पटवारी आकांशा मेडम,नया सजाडा के सहायक विकास अधिकारी महीपाल भादू, प्रेम चौधरी, LDC , वार्डपंच चैनाराम भील,ओमाराम जाट गुजरावास, समाज सेवी श्याम जी सजाडा,नरेगा मेट भीकाराम मेहला, अशोक भील,राजू भाई सागासनी ने किसानों के आईडी कार्ड बनवाने में सहयोग किया।अन्त में सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी प्रकाश जी ईणकिया ने सभी शिविर में आये अधिकारियों का स्वागत करते आभार व्यक्त किया।