फालना में कांग्रेस नेताओं का भव्य स्वागत, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पंचायत चुनाव में जवाब देने का आह्वान

फालना (पाली)। बाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के बाली विधानसभा पर्यवेक्षक देवीसिंह सिसोदिया, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व सांसद प्रत्याशी संगीता बेनीवाल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द का फालना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और फूल बरसाकर अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
सभा को संबोधित करते हुए देवीसिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सभी जाति-समाज और वर्गों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनविरोधी नीतियों के चलते हर वर्ग को परेशान कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन सरकार आम जनता को गुमराह करने में ही लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार अब उन वादों को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क नजर आ रहा है, जिसका जवाब जनता आने वाले पंचायत राज चुनावों में देगी। सिसोदिया ने कहा कि आज का युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाय सिर्फ घोषणाएं कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को राहत मिलती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ऐसी कोई ठोस योजना नहीं ला सकी, जिससे जनता को सीधा फायदा मिल सके। इससे लोगों में निराशा का माहौल है।
इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रतिपक्ष नेता भरत चौधरी, सुरेश राजपुरोहित बारवा, पार्षद श्रीपाल सिंह, पूर्व पार्षद दलपतगिरी गोस्वामी, हैप्पी मेवाड़ा, उत्तमसिंह देवड़ा, दीपसिंह चौहान, सलीम कुरैशी, प्रवीण चौधरी, संभव मरलेचा, हुकमाराम सरगरा, मोहन मैंशन, इरफान खान, पुष्कर सिंह, फकीर मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा के अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को मजबूती देने और जनहित में पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।










