Education & CareerNews
फालना में मीणा समाज का सातवां प्रतिभावान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षा में लगन और परिश्रम से उच्च मुकाम हासिल करे : मीणा
फालना। फालना मीणा समाज का सातवां विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह संत घाटमदास महाराज मंदिर में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग बीकानेर से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक टी. आर. मीणा सेवाड़ी रहे। इस आयोजन में बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहार प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया।
मीणा ने कहा कि आज का युग शिक्षा का युग है। समाज में जितना विकास शिक्षा में होगा उतना ही समाज विकासशील बनेगा। इसलिए शिक्षा में लगन और परिश्रम से मेहनत करें और उच्च मुकाम हासिल करें।

उन्होंने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि – “एक लड़की पढ़ती है तो दो घरों को आबाद करती है।” उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की भी आवश्यकता पर बल दिया।