उत्तर प्रदेश

फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद का भव्य आयोजन डी ए वी ग्राउंड फूलबाग में सम्पन्न

IMG 20251216 WA0048
फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह डी ए वी ग्राउंड फूलबाग में आयोजित हुआ। 5 दिनों तक चले इस आयोजन का फाइनल मैच सिद्दीक हाउस और हसरत मोहनी हाउस के बीच खेला गया।
IMG 20251216 WA0049

टॉस जीतकर सिद्दीक हाउस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में हसरत मोहनी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।
IMG 20251216 WA0050
विजेता टीम *हसरत मोहनी हाउस* को फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री मोइन उल इस्लाम ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “5 दिनों तक चले खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह बढ़ा है और लगातार छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है ताकि जीवन के हर पहलू का सर्वांगीण विकास हो।”
IMG 20251216 WA0047

– *मैन ऑफ द मैच*: मोहम्मद हमजा (हसरत मोहनी हाउस)
– *मैन ऑफ द सीरीज*: रहमत अली (कप्तान, हसरत मोहनी हाउस)

गेम्स इंचार्ज श्री अहमद ने सभी का आभार जताया। हसरत मोहनी हाउस के मैनेजर श्री अज़हर सिद्दीकी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया, और हसरत मोहनी के कोच श्री नुसरत ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

इस अवसर पर श्री फैसल सर, श्री अदील सर, श्री इकबाल सर, श्री रुआब सर, श्री जुबैर सर, श्री अहमद सर, श्री शमीम फारूकी, श्री जुल्फिकार, श्री ज़ाहिद सर, श्री ईनाम उर रहमान सर, श्री अलीम सर, सादिक सर, श्री नुसरत सर आदि उपस्थित रहे।

*कानपुर संवाददाता शादाब रईस की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button