बगड़ी मेला स्थल पर कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत की सतर्कता से कंटी चोर गिरोह का पर्दाफाश
महिलाओं की चैन और आभूषण चोरी की वारदातों का खुलासा संभव

पाली, राजस्थान – बगड़ी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हर महीने की ग्यारस को आयोजित होने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में लंबे समय से महिलाओं के साथ कंटी, चैन और सोने के आभूषणों की चोरी की वारदातें हो रही थीं। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर हर बार भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो जाते थे, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा था।
लेकिन इस बार ग्यारस के दिन मेला स्थल पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत ने अपनी सूझबूझ, सतर्कता और मुस्तैदी से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। कांस्टेबल रावत ने मेला स्थल पर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक चोर गिरोह पर पैनी नजर बनाए रखी। जैसे ही उन्हें शक हुआ कि ये गिरोह महिलाओं के गहने चुराने की फिराक में है, उन्होंने अकेले दम पर साहसिक कार्रवाई करते हुए गिरोह को धर दबोचा और पुलिस थाने में लाकर हिरासत में लिया।
इस गिरोह की गिरफ्तारी से पूर्व में हुई कई चोरी और कंटी लूट की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि चोरी के पीछे की पूरी साजिश और अन्य संभावित सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।
ग्रामीणों और मेले में आए श्रद्धालुओं ने कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की जमकर सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कांस्टेबल रावत ने जिस तरह से अकेले गिरोह को पकड़कर पुलिस को सौंपा, वह काबिल-ए-तारीफ है। बाद में इस कार्रवाई में धर्मेन्द्र सिंह, अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग मिला।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कांस्टेबल रावत की तत्परता से क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर आमजन का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि यदि पुलिस कर्मी सजग और जिम्मेदार हों तो किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।