News

बच्चों में संस्कारोपण के लिए वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा एक शानदार पहल

संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से वीरोदय तीर्थ क्षेत्र में रविवार को जिन पाठशाला बड़ोदिया समाज के समस्त विद्यार्थियों द्वारा अभिषेक,पूजन व क्षेत्र भ्रमण किया गया।

तीर्थ कमेटी के राजेश गांधी व रमणलाल दोसी ने बताया कि प्रात वीरोदय के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलशारोहण तरूण जैन, लवीश जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन, द्वितीय आशिष तलाटी, राकेश तलाटी पुत्र जीतमल तलाटी, तीसरा कलश दीपक जैन पुत्र कांतिलाल जैन व चौथा कलश बसंतलाल जैन पुत्र जीतमल जैन परिवार बडोदिया द्वारा जलाभिषेक व शांतिधारा कर वागड में खुशहाली की कामना की गई। पाठशाला के बच्चो द्वारा अभिषेक व पूजन- किया गया.

WhatsApp Image 2023 07 17 at 9.26.58 PM

आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला बडोदिया के संचालनकर्ता आशिष भैया तलाटी ने बताया कि छोटे छोटे बच्चो- में संस्कारो का बिजारोपण हो और अपनी संस्क्रतति से बच्चेल भटक नही जाए इसलिए वीरोदय तीर्थ पर अब प्रत्ये्क रविवार अगल अगल गांवों के पाठशाला के बच्चोल को पूजन व अन्यइ संस्काटर सिखाने के उद़देश्यक से आयोजन किया जिसमें बडोदिया के पाठशाला के बच्चोल ने सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक व उसके बाद सामुहिक रूप से भक्ति भाव पूर्वक उपेन्द्रड भैया व आशिष भैया के सानिध्ये में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की पूजन कर खुशहाली की कामना की। पूजन में पाठशाला की शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

आयोजन में कोठारी नरेश जैन पुत्र मणिलाल जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी की और से प्रभावना वितरण की गई। बडोदिया समाज के प्रतिनिधियों का सम्माचन — पाठशाला के बच्चो के साथ आए समाज अध्यक्ष जीतमल तलाटी, कांतिलाल खोडणिया, सुरेश चंद्र जैन,कमलेश दोसी,शांतिलाल दोसी, जयन्तिलाल खोडणिया,धनपाल खोडणिया,रमेश चंद्र चौखलिया आदि सभी प्रतिनिधियों का तीर्थ कमेटी द्वारा सम्मातन किया गया।

इस दौरान सभी ने अपने विचार रखते हुए वागड के समस्तय गांवों की जैन पाठशाला के बच्चोा को आमंत्रित कर ऐसे आयोजन करने पर बल दिया तथा तीर्थ विकास में हर संभव सहयोग करने का कहा। तीर्थ वंदना क्षेत्र भ्रमण–पाठशाला के बच्चों को पूजन के उपरांत वीरोदय तीर्थ पर निर्माणाधीन विशाल जिनालय,नंद्यावर्तक स्वातस्तिक,चौबीसी जिनालय आदि स्थापनों को दिखाया तथा बताया कि आने वाले समय में उदयपुर क्षेत्र का संबसे बडा तीर्थ बनकर उभरेगा वीरोदय तीर्थ। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


यह टॉप खबर भी पढ़े – सादड़ी: सरस्वती विद्या मंदिर मे हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

“राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति” के बैनर तले 11 सूत्री मांगों युक्त ज्ञापन उपखंड अधिकारी देसूरी को सौपा

सादड़ी: CM बजट घोषणा की राशि अन्यत्र लगाने का भेजा प्रस्ताव, प्रतिपक्ष नेता नाराज़

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, 24 जुलाई से आवेदन शुरू, दो हजार रूपये प्रति माह भत्ता देय

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button