Short News

बजट 2025 गरीब किसान शिक्षा चिकित्सा को समर्पित -सांसद अग्रवाल

भीलवाड़ा पेसवानी

आम बजट पर भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गरीब किसान शिक्षा व चिकित्सा को समर्पित हैं।

साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब मध्यम वर्ग व किसान के उत्थान के स्वपन को साकार करने के लिये वित्त मंत्री ने यह बजट पेश किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट युवाओं के सपनो का बजट है। मजदूर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।

भीलवाड़ा टेक्सटाईल में नई तकनीकों को भी फोकस किया गया है इस बजट में। इस बजट में 12 लाख तक आय पर टैक्स फ्री मील का पत्थर साबित होगा। केंसर जैसी गम्भीर बीमारी का भी सस्ते इलाज की व्यवस्था है इस बजट में । विद्याथियों के लिए मेडिकल कॉलेज व IIT में सीटों की बढ़ोतरी भी शिक्षा जगत में नई क्रांति लाएगा।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:37