बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत के पाली पहुंचने पर शहरवासियों ने किया जोरदार स्वागत

पाली विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश) की बैठक में विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा की अध्यक्षता में हुई जिसमें राजस्थान के पाली जिले की सोजत तहसील के खौखरा गांव में अक्टूबर 1985 में जन्मे श्री किशन प्रजापत को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया। किशन प्रजापत के राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद प्रथम बार पाली आगमन पर पाली शहर के रामदेव रोड स्थित रांकावत समाज भवन में कार्यकर्ताओ और शहरवासियों द्वारा साफा माला दुप्पटा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया ।
श्री प्रजापत बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक थे वे सन् 1999 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने, 2011 में बजरंगदल के पाली नगर संयोजक, 2013 में जिला सह संयोजक व 2014 में जिला संयोजक बने। इसी तरह 2015 में वे जोधपुर प्रान्त के सह-संयोजक बने और 2016 से 2021 तक उन्होंने बजरंगदल के जोधपुर प्रान्त संयोजक का दायित्व निर्वहन किया। उत्तरोत्तर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए युवाओं में अपनी पैठ के साथ बड़े पैमाने पर उनमें सेवा, सुरक्षा व संस्कार की भावना को बलबती करते रहे।

जून 2021 से जुलाई 2025 तक वे बजरंगदल के संपूर्ण राजस्थान के क्षेत्र संयोजक रहे। संपूर्ण देश में काम करने की उनकी क्षमता, संगठन और समाज के साथ युवाओं के प्रति उनके विशिष्ट दृष्टिकोण को देखते हुए इसी वर्ष जुलाई में संगठन ने उन्हें वे राष्ट्रीय सह संयोजक बने तथा शुक्रवार 19 दिसंबर को उनको बजरंग दल के प्रमुख अर्थात् राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा, शिवप्रकाश प्रजापत, विजयराज सोनी, अनिल चौहान ने किशन प्रजापत की जीवन प्रखंड संयोजक से लेकर राष्ट्रीय संयोजक तक के सफर पर उद्बोधन के माध्यम से प्रकाश डाला। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, सहित सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के गणमान्य लोग मोजूद रहे।
रिपोर्ट -घेवरचंद आर्य पाली










