बनेड़ा क्षैत्र में मकर संक्रांति का त्यौंहार बड़ी धूमधाम से मनाया
- बनेड़ा
बनेड़ा क़स्बा क्षैत्र में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ शुरू हुए इस पर्व में नगरवासियों ने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही नगर के प्रमुख चौराहों पर लोगों ने दान-पुण्य का सिलसिला शुरू किया। गायों को हरा चारा खिलाया गया और सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। घरों में महिलाओं ने परंपरागत गुड़ और तिल के लड्डू तथा खींच बनाकर भगवान को भोग लगाया।
त्योहार की रौनक बच्चों की पतंगबाजी से और बढ़ गई। गली-मोहल्लों में बच्चे पारंपरिक खेल सितोलिया खेलते नजर आए। छतों पर न केवल बच्चे बल्कि बड़े भी पतंगबाजी का आनंद लेते दिखे। सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंद बस्तियों में जाकर गरीबों को कंबल और ऊनी वस्त्रों का वितरण किया ।
वहीं सरदार नगर में स्थित सौमनाथ गौशाला में प्रातः काल से ही गौसेवा कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। गौरक्षा वाहिनी तहसील अध्यक्ष , कामधेनु सेना अध्यक्ष व सोमनाथ गौशाला संचालक रामपाल कुमावत ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौशाला में सुबह से ही दान दाताओं का आगमन होने लग गया ,जहां सभी गौभक्तों सहयोग से की सामग्री एकत्रित की गई और गौमाता के लिए लापसी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र जाट , राजस्थान धड़कन न्यूज़ रिपोर्टर परमेश्वर दमामी,भाजपा नेता चेतन वैष्णव, समाज सेवी सुरेश गिरी , शरद जोशी, गोपाल कुमावत मंगलम पान भंडार ,परसराम लौहार ,शंकर कुमावत भीण्डर , सुनिता पुरी , सुमित कुमार शाहपुरा, ख्याली लाल कुमावत,नर्स आशासेन ,भूपेश आचार्य,हरिश साहु ,समीक्षा काबरा,आशीष शाहपुरा ,दीपक शाहपुरा, ललित जोशी, सुरेश छापरवाल ,ओम कम्पाउन्डर, शरद भिण्डर ,सांवरमल कुमावत कृष्णा स्टील फर्नीचर,टीम बालाजी गौवंश हेल्पलाइन शाहपुरा सहित कहीं गौभक्तों ने आर्थिक सहयोग किया वहीं बनेड़ा थाना से सरदार नगर बीट प्रभारी मुकेश सेवदा, पाचुराम ,व रामावतार ने गौशाला पहुंच कर गायों को हरा चारा खिलाकर मौजुदा गौसेवको को तिल पट्टी खिलाकर मुंह मिठा कराया और गौशाला में आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया ।