बनेड़ा क्षैत्र में सुबह से ही छाया रहा घना कोहरा, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
- बनेड़ा
बनेड़ा क्षैत्र में सुबह से ही छाया रहा कोहरा, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त ।
बनेड़ा क्षैत्र में जनवरी माह की शुरुआत से पूर्व ही ठंड काफी बढ़ गई है। घने कोहरे और सर्द हवाओं ने जन-जीवन को काफी प्रभावित किया है। सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है।वहीं रोड पर चल वाहनों को हेडलाईट चलाकर रैगते हुए चलाना पड़ा ।वहीं जगह जगह लोगों को अलाव तापते हुए देखे गये। सरदार नगर में स्पोर्ट्स मैदानों पर भी घना कोहरा छाया रहने से खिलाड़ी कम संख्या में खेलते पाये गये ।
मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन ओर कोहरा छाये रहनें के आसार बतायें है इसके साथ ही मावट होने के भी पुरे कयास लगाए जा रहे हैं जिससे सर्दी ओर तेज होगी। ऐसे मौसम में वाहन चालकों को यातायात विभाग द्वारा भी वाहन चालकों को निर्देशित किया जा रहा है की ,इस कोहरे भरे मौसम में फोग लेम्प का प्रयोग करें। गाड़ी की स्पीड धीरे रखे , इंडिकेटर व डिपर का यूज करें ताकी कोहरे भरे इस मौसम में होने वाले रोड ऐक्सिडेंट से बचा जा सके ।