बनेड़ा में ज्योतिबा फुले जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

- लुनिया टाईम्स न्यूज़, बनेड़ा – संवाददाता परमेश्वर दमामी
बनेड़ा: समाज सुधार के महान अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती शुक्रवार को बनेड़ा कस्बे में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुराना बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों सहित कई समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा उनके जीवन और योगदान पर विचार प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच संपत माली ने अपने संबोधन में कहा कि, “ज्योतिबा फुले ने शिक्षा, सामाजिक समानता और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो कार्य किए, वे आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।”
विशिष्ट अतिथि उपसरपंच देवीलाल माली ने फुले दंपती के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बालिका शिक्षा की जो नींव रखी, उसी के कारण आज हमारी बहन-बेटियां शिक्षा में आगे बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम में युवा समाजसेवी किशन डिडवानिया, भेरूलाल बैरवा, तुलसीराम बेरवा, मुरली मनोहर व्यास (अपना सेवा संस्थान), दिनेश कुमार रेगर, आशीष कुमार गारु, सुरेश माली, सूर्य प्रकाश लोट तथा बाबूलाल माली सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह कहा कि समाज में समता, भाईचारा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ज्योतिबा फुले के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। समारोह में स्थानीय युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।
अंत में कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदेमातरम् और जलपान वितरण के साथ हुआ। आयोजन समिति ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता रहेगा।