बनेड़ा में सफाई व्यवस्था व रोड लाईट की माकुल व्यवस्था की मांग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

- बनेड़ा
बनेड़ा में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा उपखण्ड अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
कस्बे में एक पखवाड़े से सफाई व्यवस्था ठप्प हो जाने तथा अधिकांश रोड लाइटें बंद हो जाने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी मुख्य समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौप कर कस्बे की नालियों की सफाई, कस्बे में सफाई व्यवस्था नियमित कराने व अधिकांश रोड लाइटें बंद रहने के कारण आम आदमियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन रोड लाइटो को चालू करने की मांग की है।

ब्लॉक अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी ने बताया कि बनेडा क़स्बे जगह -जगह में गंदगी की ढेर लगे हुए हैं जिसको सफाई किया जाये , व रोड लाइट जो बंद है उन्हें नियमित रूप से चालू करने के लिए मांग उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास से की गई। ज्ञापन देते समय ताज मौहम्मद कायमखानी, बबलू बबराणा ,शंकर भोपाजी, इकबाल मौहम्मद शाह, इमरान पठान, कैलाश चंद्र भाटी, कैलाश कुंवार, नारायण गुर्जर, अनिल धाबाई ,इमरान अंसारी, शंकर गिरी सहित कही कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।














