बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, पंचनद संगम पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया

- जालौन
जालौन जिले के जगम्मनपुर स्थित पंचनद संगम पर बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले स्नान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।गौरतलब है कि वर्तमान में प्रयागराज में महाकुंभ के अमृत स्नान को लेकर देशभर से करोड़ों श्रद्धालु जुट रहे हैं। हालांकि, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के शाही स्नान से पहले हुए हादसे के बाद कई श्रद्धालु प्रयागराज जाने को लेकर अनिश्चितता में हैं। ऐसे में, बुंदेलखंड सहित इटावा, औरैया और भिंड जिले के श्रद्धालु अपने नजदीकी पवित्र नदियों में स्नान करने की योजना बना रहे हैं।
पंचनद संगम, जहां यमुना नदी में चंबल, सिंध, क्वांरी और पहूज नदियों का समागम होता है, को पुराणों में सुदर्शन तीर्थ के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसी वजह से यहां महाकुंभ के अमृत स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उमड़ने की संभावना है।
जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राम सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रशांत यादव, थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कटियार और उपनिरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से पंचनद संगम का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने स्नानार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाविकों की टोली और नदी में बैरिकेटिंग के मजबूत इंतजाम करने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो और श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से पवित्र स्नान कर सकें।