उत्तर प्रदेशNews

बहुजन समाज पार्टी हाथरस जिला कार्यकारिणी की विधानसभा सिकंदरारऊ में बैठक हुई संपन्न

हाथरस से देवेद्र कुमार की रिपोर्ट

बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में लगातार खिसकती जमीन को वापस हासिल करने के लिए जिला हाथरस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजकपूर जी ने आज दिनांक 27-12-2024 को विधानसभा सिकन्दराराउ के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्कीपन्न हुई।

बैठक में पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए बताया कि जिस तरह मान्यवर साहब कांशीराम जी ने साइकिल से गांव गांव जाकर सभी जाति धर्म के लोगों को मिलाकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रधान से लेकर विधायक सांसद मंत्री व मुख्यमंत्री बनाने का काम किया ठीक उसी कांशीराम जी के फार्मूले को अपनाकर सभी पदाधिकारियों गांव गांव जाकर लोगों को बीएसपी सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कामों के बारे में बताकर बहुजन समाज पार्टी की ओर ध्यान केंद्रित करना होगा।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह बघेल के आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में मुख्यतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी विजेन्द्र सिंह विक्रम, मण्डल प्रभारी हुकम सिंह नेताजी, जिलाध्यक्ष राजकपूर, जिला महासचिव सुनिल कुशवाह व जिला सचिव चौधरी राघवेन्द्र सिंह व विधानसभा कमेटी ने मुख्यतिथि व नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों का जोशीला स्वागत किया।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी रणवीर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष इजी० पवन कुमार प्रधान, विधानसभा महासचिव एंड० देवेन्द्र कुमार बघेल, विधानसभा उपाध्यक्ष ह्रदेश दिवाकर, विधानसभा कोषाध्यक्ष रवि कुशवाह, दिनेश चंद्र गौतम व रमेश चंद्र गौतम युवा नेता ब्रेटली भइया आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. I am extremely inspired with your writing talents as well as with the structure for your blog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to look a great blog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:01