बाबा नंदानाथ के दरबार में पहली सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हजारों भक्तों की जलाभिषेक का अनुमान

- टुण्डी
श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर आज़ बराकर नदी तट पर स्थित बाबा नंदानाथ के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया।
श्रद्धालुओं का सुबह से ही बाबा के दरबार में भीड़ देखी गई एवं छोटे बड़े सभी ने आस्था रखते हुए बाबा के चरणों में जलाभिषेक किया। वैसे टुण्डी समेत अन्य जगहों से आएं श्रद्धालुओं ने शिव के चरणों में माथा टेककर अपनी श्रद्धा दिखाई। बाबा नंदानाथ के पुजारी कांति प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास में सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है हिन्दू धर्म में यह महीना बहुत ही ख़ास माना गया है यह भगवान शंकर का सबसे प्रिय महीना है श्रावण के महीने में भगवान शंकर पर जलाभिषेक की परंपरा है।इस बार श्रवण के पहले ही दिन विशेष योग बन रहा है जिसे शिववास योग कहा जाता है।इस शुभ संयोग में भगवान शिव माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर विराजमान रहेंगे।बता दें कि श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में दूध बेलपत्र जैसे पूजन सामग्री की ख़ास अहमियत है। लब्धप्रतिष्ठित पंडितों द्वारा आज़ महामृत्युंजय मंत्र की जाप भी करते हुए देखा गया ।