NewsLocal News

बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत सैणा में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

बाली

बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत सैणा में सरपंच मीनाक्षी मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई।

बैठक में उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रकरण संख्या 202/1995 आई, ए संख्या 41723/2022 के तहत मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना एवं वन विभाग राजस्थान -जयपुर दवारा स्थानीय ग्राम पंचायत की ओरण एवं पारिस्थितिकी भूमि को डीम्ड फोरेस्ट घोषित करने के लिएं स्थानीय ग्राम पंचायत से मांगें गये प्रस्ताव का ग्राम सभा में सर्व सम्मति से विरोध कर बैठक में डीम्ड फोरेस्ट घोषित नही करने का प्रस्ताव लिया गया।

IMG 20240301 WA0065
बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत सैणा में सरपंच मीनाक्षी मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा लेते हुए

सरपंच मीनाक्षी मीणा ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सैणा व जिवदा जवाई बांध डुब क्षैत्र के तट पर बसे हुए है। ग्राम पंचायत की अधिकांश जमीन डुब क्षैत्र में है।डुब क्षैत्र के बाहर खातेदारी भूमि अति कम है। स्थानीय लोगों से अधिकांश जमीन बाहरी लोगों दवारा खरीद कर तार बंदी, निर्माण कार्य हो रहे है। स्थानीय लोंग पशुपालक, किसान, मजदूर वर्ग है। पशुओं के चरने के लिए चारागाह के रुप मे मात्र सिवायचक, गोचर भूमि ही है।वर्तमान गोचर व अन्य भुमि आबादी क्षैत्र से सटी हुई है।


यह भी पढ़े नियमित अध्ययन और स्वाध्याय सफलता के श्रेष्ठ सोपान -माली


आम लोगों के हित को देखते हुए डीम्ड फोरेस्ट मे भूमि नही देने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में अतिक्रमण, पेयजल, सफाई, नरेगा कार्य सहित विभिन्न योजनाओं पर व्यापक समीक्षा की गयी। बैठक में उप सरपंच डुंगर सिंह राणावत, समस्त वार्ड पंच, पदेन ग्राम विकास अधिकारी विकास दवे, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कवर, पटवारी मोतीलाल सहित ग्राम सभा में आम लोग मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button