Short News
आम चुनाव 2024 मे मतदान जागरूकता का कार्य करने पर जांगिड़ समाज पाली सम्मानित
पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
ज़िला कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित पेंशन भवन में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को आर ए एस अशोक कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समिति प्रचार मंत्री अमरचंद बूढल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता में एवं निर्वाचन सम्बंधित कार्य में सहयोग करने पर विश्वकर्मा जागिड़ समाज सेवा समिति पाली को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर समाज की और से अध्यक्ष रामचंद्र पीड़वा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशीलाल उमराणियां, कोषाध्यक्ष पारसमल बुढल, सचिव राजेंद्र कुमार जोपिग प्रचार मंत्री अमरचंद बूढ़ल और सदस्य अमित उमराणियां सहित कई जने मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भाजपाइयो ने बांधे परिंदा | BJP people tied the curtains
यूसीईईओ सोलंकी के सेवा निवृत्त होने पर किया अभिनंदन
Loading ...
One Comment