Short News
कोठार गांव गौचर जमीन जंगल में उड़ रही धूल, पानी के लिए कोठार भादरला पहाड़ी के पास गर्मी मे तरस रहे है पशु पक्षियों मोर को पानी उपलब्ध
उपखण्ड बाली क्षेत्र में कोठार गांवों गौचर मे जंगल गर्मी में तालाबों के सूखने एवं से पानी घटने के बाद गोचर मे हेड पम्प तालाबों ने भी दिया धोखा.
कोठार ग्रामीण क्षेत्रों में पाहाड़ी भादरला के पास मे मौके पर श्रवण सिँह/ अनोपसिंह चौहान, वीराराम देवासी, ओबाराम, डीके देवासी कोठार, सुकाराम मेगावल, छोटा तालाब कर पानी टैंकर उपलब्ध कर अंदर पानी छोड़ा व भामाशाह चतरसिंह/ देवीसिंह वेलार ने पेंथर कैव पास मे जगल पशु-पक्षियों मोर एवं जंगली जानवरों को पानी ढूंढे़ से नहीं मिल रहा है पशुओ को पानी पिलाने की भी सुविधा की टैंकर पानी डालकर पानी घेरा बनाकर रखा है पशु पक्षियों को पानी पिने की सुविधा की इसके साथ ही जंगली जानवरों एवं पशु-पक्षियों को ग्रामीण अंचलों में पानी नहीं मिल रहा है.
Loading ...
यह भी पढ़े आम चुनाव 2024 मे मतदान जागरूकता का कार्य करने पर जांगिड़ समाज पाली सम्मानित