राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग में पाली के तीन खिलाड़ियों को मिले पदक

पाली 15 मई
43वीं राजस्थान स्टेट जूनियर मेल एवं फीमेल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 11 एवं 12 मई को उदयपुर मे संपन्न हुई। जिसमें पाली से तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और तीनों ने पदक जीतकर पाली का मान बढ़ाया।
जिला पावर लिफ्टिंग अध्यक्ष किशोर कुमार पंवार ने बताया कि पाली के किसना राम 53 किलो जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल विजेता रहे। मिताली ओझा 84 किलो में सिल्वर मेडल विजेता रही जबकि किलो में ज्योति मीणा ने कांस्य पदक जीतकर पाली का नाम रोशन किया।
जिला खेल अधिकारी लहरी दास वैष्णव ओलम्पिक संघ सचिव राजेश पाटनेचा की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह मे राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ पाली द्वारा विजेता खिलाड़ियों और कोच बंशीलाल चौहान का पाली आने पर स्वागत कर बहुमान किया गया। जिसमे जिला शाखा पाली के अध्यक्ष किशोर कुमार पवार, संरक्षक महेश बागड़ी, गणपत लाल प्रजापत मुकेश कुमावत, नाथूराम प्रमोद देवड़ा, मोहन बंजारा, हुकमाराम बंजारा, गणपत नागोरी, द्वारा विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर उत्साह वर्धन किया।
यह भी पढ़े देवली कला की जवाडिया कॉलोनी के रास्ते बेहाल, थोड़ी सी बारिश में आमजन परेशान
Keep up the excellent piece of work, I read few content on this internet site and I conceive that your weblog is real interesting and contains bands of good info .