शत प्रतिशत मतदान को लेकर विहिप ने निकाली बाईक रैली
करारी से मंझनपुर मुख्यालय में तक निकाली गई रैली, हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग
कौशाम्बी
शत प्रतिशत मतदान को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में बाइक रैली निकाली गई।
बाइक में चल रहे लोगों ने शत प्रतिशत मतदान, राष्ट्रवाद के लिए मतदान, माता बेटी की सुरक्षा के लिए मतदान जैसे नारे भी लगाए। इस रैली की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने की। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ में लिए स्लोगन के द्वारा भी लोगों को महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया।इस मौके पर बोलते हुए प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी ने कहा कि हम सबका यह प्रथम परम कर्तव्य है की राष्ट्रहित में अखंड भारत निर्माण के लिए सत्र परिषद मतदान सुनिश्चित कराए।
इस पर ओके पर उन्होंने घर-घर जाकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। रैली में हजारों हजार की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि हम सभी मजबूती के साथ सभी मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का काम करेंगे जिससे जिले का मत प्रतिशत बढ़ सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से अंशुमान, भक्ति नारायण मिश्रा, शिव पूजन राही, पिंटू अग्रहरी, यशराज भट्ट, पुष्कर जायसवाल, विवेक, अवधेश मिश्रा, शिवम् मिश्रा, शानू कुशवाहा, लव कुश सोनकर, सर्वेश पटेल, पंकज पटेल, हनुमान, चन्द्र किशोर, वाल्मीकि, बबलू, कन्हई पटेल, यशवंत सिंह, पिंटू पटेल, प्रदीप मौर्या, मुन्नालाल, कमलेश, वीरेंद्र दिवाकर, उमाकांत साहू सनी साहू, गुड्डन तिवारी, सूरज विश्वकर्मा, विनोद लोधी,शिवबरन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग में पाली के तीन खिलाड़ियों को मिले पदक