बाली के रामदेवजी बगीची में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
7 दिवसीय कथा में स्वामी सुबोधानंद और साध्वी वंदा करेंगे कथा वाचन

श्री रामदेव बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में एक भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 16 से 22 अप्रैल तक रामदेव जी की बगीची में होगी। कथा का समय शाम 7:30 से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कथा के शुभारंभ पर बुधवार को काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से रामदेव जी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में ढोल-नगाड़ों की थाप पर विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गईं। कथा में प्रेम भारती और स्वामी निगमानंद सरस्वती महाराज का विशेष सानिध्य रहेगा।
वृंदावन से आए आचार्य स्वामी सुबोधानंद महाराज और दीदी मां साध्वी वंदा अवस्थी कथा वाचन करेंगे। कार्यक्रम का समापन 22 अप्रैल को महाप्रसादी के साथ होगा।
कार्यक्रम में सनातन धर्म अध्यक्ष मंडल अजयपाल सिंह जोधा, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री हितेश माली, अशोक सिर्वी, जीतू भारती, नीतू देवी, नीतू भारती, जस्सू देवी, सुरेश चौधरी, वेदांशी, कैलाश घांची, खीमाराम प्रजापत, दिनेश भारती, ललित परमार, अर्जुन वैष्णव, किरण परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।