News

बाली के रामदेवजी बगीची में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

7 दिवसीय कथा में स्वामी सुबोधानंद और साध्वी वंदा करेंगे कथा वाचन


राकेश चौहान
पत्रकार

पत्रकार, राकेश चौहान बाली, पाली, (राज.)

राकेश चौहान एक अनुभवी पत्रकार है। चौहान 2011 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।"

Call

श्री रामदेव बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में एक भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 16 से 22 अप्रैल तक रामदेव जी की बगीची में होगी। कथा का समय शाम 7:30 से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

कथा के शुभारंभ पर बुधवार को काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से रामदेव जी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में ढोल-नगाड़ों की थाप पर विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गईं। कथा में प्रेम भारती और स्वामी निगमानंद सरस्वती महाराज का विशेष सानिध्य रहेगा।

Whatsapp image 2025 04 17 at 5.56.45 pm (1)

वृंदावन से आए आचार्य स्वामी सुबोधानंद महाराज और दीदी मां साध्वी वंदा अवस्थी कथा वाचन करेंगे। कार्यक्रम का समापन 22 अप्रैल को महाप्रसादी के साथ होगा।

कार्यक्रम में सनातन धर्म अध्यक्ष मंडल अजयपाल सिंह जोधा, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री हितेश माली, अशोक सिर्वी, जीतू भारती, नीतू देवी, नीतू भारती, जस्सू देवी, सुरेश चौधरी, वेदांशी, कैलाश घांची, खीमाराम प्रजापत, दिनेश भारती, ललित परमार, अर्जुन वैष्णव, किरण परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:23