Local NewsShort News

बाली क्रान्ति मंच की प्रेरणा से निःशुल्क परिंडा अभियान का आगाज

मूक पशु पक्षियों की सेवा हर मानव का कर्तव्य : थानाधिकारी परबत सिंह भाटी

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite
  • राकेश चौहान, बाली

बाली।  क्रान्ति मंच की प्रेरणा से हनुमान जयंती पर निःशुल्क परिंडा अभियान का आगाज किया गया।

मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति ने बताया कि श्री हनुमान जयंती पर गर्मियों में पक्षियों के लिए नि:शुल्क परिंडे लगाये गए, जिससे पक्षियों को गर्मियों में पानी मिल सके। पिछले वर्ष भी मंच की ओर से करीब 100 परिंडे लगाए गए थे। इस बार भी करीब 100 परिंडे लगाए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से किया गया।

Whatsapp image 2025 04 13 at 6.50.14 pm
बाली पुलिस थाने में क्रांति मंच की प्रेरणा से परिंडा लगाते थानाधिकारी परबत सिंह।

वही बाली पुलिस थाने में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। जहां मौजूद पुलिस थानाधिकारी परबत सिंह भाटी ने कहा कि मूक पशु पक्षियों की सेवा हर मानव का कर्तव्य होता है। जो सभी को निभाना चाहिए।

मुकेश चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत नगर के काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ करते हुए राजकीय अस्पताल, पुलिस थाना, रडावा स्कूल, दक्षिण मुखी हनुमान जी, रामदेवजी मंदिर, गोस्वामी समाधि स्थल लगाए सहित मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाए गए। इस मौके पर पुलिस थानाधिकारी परबत सिंह भाटी, मुकेश चौधरी, मदन गोस्वामी, कमलेश मारू, विनोद मारू, नरेश डांगी, चम्पालाल मारू, राजू बावजी, प्रवीण प्रजापति, डॉक्टर भरत टेलर, विक्रम सिंह सोलंकी, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस स्टाफ, क्रान्ति मंच सदस्य मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:26