बाली क्षेत्र के सेंदला गांव में नालियों के अभाव से ग्रामीणों की दुर्गति, बारिश के बाद भी जलभराव से बढ़ी मुश्किलें

बाली। मानसून की बारिश थमने के बाद भी सेंदला गांव के ग्रामीणों के लिए परेशानियां कम नहीं हुई हैं। गांव में नालियों की उचित व्यवस्था न होने के कारण गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है।
गांव के मुख्य रोड पर नालियों के न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिस कारण सड़क टूट-फूट का शिकार हो गई है। इससे न केवल वाहन चालकों, बल्कि पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर 7 और 8, खेताराम देवासी के घर से केसाराम लुहार के घर तक का सीसी रोड, आकिर्या चौक और वीर बावासी जाने का रास्ता जलभराव से अछूता नहीं है। इन रास्तों से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, आम लोगों और मवेशियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने कुमटिया पंचायत को इस समस्या से कई बार अवगत कराया, लेकिन अब तक सीसी रोड और पक्की नालियों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले एक-दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है। ऐसे में, जलभराव वाले इलाकों में मच्छरों और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पंचायत से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है।














