बाली गौरव रत्न से सम्मानित हुए समाजसेवी शाह प्रकाशचंदजी संघवी (S.M.)

बाली, राजस्थान: श्री विम्लनाथ पोरवाल जैन संघ, बाली द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शाह प्रकाशचंदजी पुखराजजी संघवी (S.M.), संभव ग्रुप को 75वीं ध्वजा स्थापना के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर “बाली गौरव रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस गौरवशाली आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष भरतजी चौधरी, बाली ओसवाल जैन संघ अध्यक्ष बाबूलालजी मीठी माँ, उपाध्यक्ष कांतिलालजी, सचिव कीर्तिकुमार पोरवाल, कोषाध्यक्ष विमलचंदजी खिदावत सहित संघ के समस्त ट्रस्ट मंडल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
प्रवीणजी वैष्णव ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का परिचय करवाया और शाह प्रकाशचंदजी संघवी को गौरव रत्न से क्यों सम्मानित किया गया, इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से बताया।
संघ ट्रस्टी किरण उत्तमचंदजी बिरावत ने संघवी परिवार की विनम्रता, उदारता और समाज सुधार में योगदान की सराहना करते हुए कहा, “शाह प्रकाशचंदजी संघवी का जीवन और आचरण स्वयं में गौरव रत्न की परिभाषा है। ऐसे व्यक्तित्व की जितनी अनुमोदना की जाए, उतनी कम है।”
क्यों दिया गया “गौरव रत्न” सम्मान?
- समाज सेवा में अद्वितीय योगदान
- शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक क्षेत्र में सराहनीय प्रयास
- संघ और समाज के प्रति निस्वार्थ समर्पण
- प्रेरणादायक व्यक्तित्व एवं सादगीपूर्ण जीवन
“गौरव रत्न” सम्मान समाज के उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन में समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए अनुकरणीय कार्य किए हों। शाह प्रकाशचंदजी संघवी का कार्य समाज के लिए एक मिसाल है।