बाली: दुर्गावाहिनी की बहनो ने प्रशासनिक अधिकारियो को बांधे रक्षासूत्र
दुर्गावाहिनी की बहनो ने प्रतिवर्ष की तरह प्रशासनिक अधिकारियो के रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन उत्सव मनाया।
रक्षाबंधन पर दुर्गावाहिनी विश्व हिन्दू परिषद्बा बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने प्रशासनिक अधिकारियो के रक्षासूत्र बांधा।
विहिप जिला प्रचार प्रमुख हरीश परमार ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर चिकित्सा विभाग, पुलिस थाना व प्रशासनिक अधिकारीयो को विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल दुर्गावाहिनी बाली द्वारा बजरंगी कार्यकर्ता व दुर्गावाहिनी की बहिनों ने बाली चिकित्सा विभाग, पुलिस थाना, किल्ले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को रक्षासूत्र बांधकर तिलक कर मिठाई खिलाकर सभी का मुँह मीठा करवाया और सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गयी.
इस अवसर पर विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्त्ता रवि कुमावत, हरीश परमार, भरत गवारिया, सुरेश चौधरी, लालाराम गरासिया, दुर्गावाहिनी भूमिका राव, ईशा, राखी , बिन्दिया सहित इत्यादि कार्यक्रता बन्धु उपस्थित थे.
Some truly grand work on behalf of the owner of this site, perfectly great subject matter.