बाली महाविद्यालय में मनाया विश्व ध्यान दिवस

"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"
बाली राजकीय महाविद्यालय बाली में यूएनओ द्वारा घोषित प्रथम विश्व ध्यान दिवस मनाया गया।

महाविद्यालय सेमिनार हॉल में प्रशिक्षक दिलीप सेन (हार्ट फुलनेस संस्था बाली) के तत्वाधान में महाविद्यालय के सभी संकाय, गैर संकाय सदस्यों एवं सभी विद्यार्थियों को ध्यान प्रक्रिया का अभ्यास करवाया गया। एन.एस. एस. प्रभारी मनीष दहिया ने ध्यान का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आईदान सिहं, एनएसएस प्रभारी मनीष दहिया, सहप्रभारी डॉ रचना यादव, सहायक आचार्य डॉ उम्मेद कुमार चौधरी, रजनी, डॉ सोनल, प्रवीण गोयल, डॉ मुकेश, डॉ महेश, डॉ तृप्ति, हर्ष, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र गहलोत, विष्णुकांता देव, इमरान खान, बालु गर्ग उपस्थित थे।