News

बाली में चार महापुरुषों की जयंती व भारतीय सेना सम्मान में शोभायात्रा का आयोजन 


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

मुंबई/बाली: बाली नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चार महापुरुषों की जयंती का आयोजन गुरुवार, 29 मई 2025 को महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में साधु-संतों के सानिध्य में संपन्न होगा।

विशाल शोभायात्रा एवं प्रताप चौक स्मारक की रोशनी

समिति के संयोजक नरेन्द्र परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई, गुरुवार शाम 4:00 बजे से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें चार महापुरुषों की जयंती के साथ-साथ भारतीय सेना को सम्मान अर्पित किया जाएगा। यह शोभायात्रा प्रताप चौक स्मारक से प्रारंभ होगी, जहां विशेष रूप से स्मारक की सजावट एवं रोशनी की जाएगी। इस अवसर पर बाली नगर को भगवामय करने हेतु कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं।

सर्व हिंदू समाज की सहभागिता

संयोजक के अनुसार, आयोजन में 36 कौम के सभी समाजजनों को सादर आमंत्रित किया गया है। यह परंपरा सन् 1982 से अखंड समिति द्वारा सर्व हिंदू समाज के सहयोग और आशीर्वाद से निरंतर चली आ रही है।

IMG 20250528 WA0022 IMG 20250528 WA0021

वीर दुर्गादास स्मारक स्थल का निर्माण पूर्ण

समिति द्वारा यह भी घोषणा की गई कि वीर दुर्गादास स्मारक स्थल का निर्माण रडावा में पूर्ण हो चुका है। स्मारक पर स्थापित की जाने वाली मूर्ति अगले दो महीनों में तैयार हो जाएगी। तत्पश्चात अनावरण समारोह का विशाल आयोजन प्रस्तावित है। इस स्मारक के लाभार्थी पूर्व विधायक अमृतलाल जवेरचंद परमार एवं उनका परिवार है।

बाली नगर की स्मारक धरोहरें

गौरतलब है कि श्री अमृत परमार की प्रेरणा एवं सतत प्रयासों से बाली में निम्नलिखित ऐतिहासिक स्मारक चौकों का निर्माण हुआ है:

  • महाराणा प्रताप स्मारक चौक
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक चौक
  • पृथ्वीराज चौहान स्मारक चौक
  • छत्रपति शिवाजी स्मारक चौक (स्वयं लाभार्थी से)
  • वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक चौक

यह आयोजन केवल महापुरुषों की स्मृति को जाग्रत करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में एकता, देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है। महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली द्वारा किए जा रहे इस आयोजन में सभी नगरवासियों एवं श्रद्धालुजनों से उपस्थिति की हार्दिक अपील की गई है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. Pretty section of content. I just stumbled upon your web site and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button